SBI के खाताधारकों की सुरक्षा दांव पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आप एसबीआइ खाता धारक हैं तो एक बार अपनी चेकबुक पर नजर जरूर दौड़ा लें। सुनिश्चित हो लें कि बैंक द्वारा आपको जारी की गई चेक पर कहीं दूसरे का मोबाइल नंबर तो नहीं छपा है। क्योंकि बैंक से जुड़ा एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बैंक अधिकारियों की लापरवाही के चलते चेकों से छेड़छाड़ और ग्राहक की निजता भंग करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ा है।
लखनऊ मंडल की एक शाखा के खाताधारकों के चेकों पर बैंक के आधिकारिक लैंडलाइन नंबर के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर छाप दिया गया। तमाम चेक जारी हुईं, क्लीयरिंग में भी पेश हुईं, बावजूद इसके बैंक अधिकारियों से लेकर खाताधारकों तक किसी को इस बात की भनक तक नहीं हुई कि उनकी चेकबुक पर आखिर किसका मोबाइल नंबर प्रसारित हो रहा है।
सप्ताह भर पूर्व बैंक की महिला खाता धारक ने चेक पर छपे मोबाइल नंबर आखिर किसका है, यह जानने की कोशिश की। इस पर बैंक अधिकारियों की ओर से जवाब मिला कि चेक पर बैंक के किसी अधिकारी का मोबाइल नंबर नहीं रहता। महिला ग्राहक का संदेह और गहराया। उन्होंने चेक पर प्रकाशित मोबाइल नंबर पर खुद ही कॉल कर जानकारी जुटानी शुरू की गई। जिसमें बड़ा खुलासा सामने आया। चेक पर प्रकाशित नंबर बृजमोहन नाम के व्यक्ति का था। मामला संज्ञान में आने के बाद रीजन से लेकर स्थनीय मुख्यालय तक के अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है।