उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ बना यूपी का कोरोना कैपिटल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कोरोना फिर से अपनी जद में ले रहा।यहां लगातार दूसरे दिन डबल डिजिट में पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है।गुरुवार सुबह प्रदेश में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई।यहां भी लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव केस की संख्या रिकवर केस से ज्यादा है।बुधवार को यूपी में 61 नए कोरोना मरीज मिले,जबकि 45 रिकवर हुए।अकेले लखनऊ में 17 केस रिपोर्ट हुए है।प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो है,इनमे से एक प्रयागराज व एक सहारनपुर का है।फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 686 मामले है।

                 यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले सामने आएं

हुए 2 लाख 46 हजार से अधिक टेस्ट,61 नए मरीजों में कोरोना की हुई पुष्टि –

पहले जहां 24 घंटे में 50 से कम मरीज आ रहे थे, वहीं अब 60 से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं।लखनऊ में भी लगातार दो दिन से डबल डिजिट में कोरोना मरीज मिल रहे हैं।अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में बुधवार को 2 लाख 46 हजार 58 सैंपल की जांच हुई।इस दौरान 61 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई।जबकि एक दिन पहले सिर्फ 65 मरीज मिले थे।इस बीच 45 लोग वायरस को हराने में सफल रहे।उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 6 करोड़ 64 लाख 63 हजार 922 टेस्ट किए गए।प्रदेश के अब 09 जनपद कोरोना मुक्त हैं।

प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी,बदायूं, एटा, हाथरस, पीलीभीत, महोबा, सीतापुर और प्रतापगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी मरीज नहीं रह गए हैं।इसके अलावा 45 जिलों में बुधवार को कोई पॉजिटिव केस नही मिला है।अकेले लखनऊ में सबसे ज्यादा 17 केस रिपोर्ट हुए है।इसके बाद गोरखपुर का नंबर है जहां पर महज 4 केस सामने आएं है।

कोरोना कैपिटल बनकर उभरा लखनऊ –

दूसरी लहर के बाद एक बार फिर से राजधानी लखनऊ कोरोना का एपिसेंटर बनता नजर आ रहा है।लगातार दूसरे दिन लखनऊ में कोरोना डबल डिजिट में है।मंगलवार को लखनऊ में 11 केस मिलने के बाद बुधवार को भी प्रदेश में सबसे ज्यादा 17 केस मिले।बड़ी बात यह कि इस दौरान गैर प्रांतों से आएं लोग भी शामिल है।मंगलवार को केरल से आएं 4 लोगों के संक्रमित होने के बाद उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए है।इसके अलावा इनके संपर्क में आए 122 लोगों के सैम्पल लिए गए।इस बीच आगरा से आए सैम्पल में कप्पा वैरिएंट भी मिलने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button