स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर निगम ने तैयारियां चालू कर दी है। इसके अलावा दुर्गा पूजा स्थलों के आसपास साफ-सफाई, चूना, फागिंग भी कराई जा रही है। बुधवार शाम को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने अपर नगर आयुक्त राकेश यादव और मुख्य अभियंता (विद्युत यांत्रिक) रामनगीना त्रिपाठी के साथ दौरा किया। नगर आयुक्त ने बताया कि मूर्तियों के नदी में विसर्जन से प्रदूषण की रोकथाम और एनजीटी द्वारा नदियों में विसर्जन पर प्रतिबंध को देखते हुए नगर निगम ने गोमती नदी तट पर गड्ढे बनाए हैं, जहां पूजन उपरांत मूर्तियों के भू-विसर्जन कराया जाएगा।
भू-विसर्जन करने के लिए गोमती नदी के तट पर झूलेलाल, लक्ष्मण मेला मैदान, कुडिय़ाघाट तथा अन्य विभिन्न स्थलों गड्ढे बनाए गए हैं। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के अनुपालन में गड्ढ़ो के नीचे प्लास्टिक की एक लेयर बिछायी जाएगी।