ट्रांसपोर्ट नगर में मिले फर्जी भूखंड होंगे नीलाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अब लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में हो रहे घोटालों पर ब्रेक लगाने ओर दलालों के कॉकस को तोड़ने के लिए जांच में फर्जी पाए जा रहे भूखंडों के खिलाफ मुकदमे लिखाने और नीलामी की प्रकिया तेज होने जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर योजना की संदिग्ध फाइलों की अलग से सूची भी बनाई जा रही है। जांच के बाद लविप्रा उन पर कब्जा लेगा और फिर लीज प्लान बनवाकर उन्हें नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। नीलाम में यह भूखंड करोड़ों में बिकेंगे, इसके लिए लविप्रा पहले से आश्वस्त है।

वर्ष 1981 में 13 हजार के भूखंडों को दलालों ने मिलीभगत करके ब्याज सहित 56 हजार जमा करके कब्जा कर लिया। कइयों में निर्माण भी हो चुके हैं, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा या फिर जैसे हैं वैसे की स्थिति में नीलाम किए जा सकते हैं। प्रारंभिक जांच में तीन भूखंड फर्जी पाए गए हैं। यहां लविप्रा द्वारा कब्जा लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए नीलामी में लगाने की तैयारी है। इसी तरह चरणबद्ध तरीके से एक-एक करके भूखंडों की जांच की जा रही है और फर्जी भूखंड मिलने पर उन्हें नीलाम करने की कार्रवाई तेज हो गई है। हमेशा विवादों में रही ट्रांसपोर्ट नगर योजना से लविप्रा की छवि धूमिल होती रही है। ऐसे में अब लविप्रा हर संदिग्ध भूखंड की जांच करके घोटाला रहित योजना बनाने में लगा है।