चीन में फिर से लौटा कोरोना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ रहा है। वुहान शहर से फैले इस संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया कराह रही है। न्यूज एंजेसी आइएएनएस के मुताबिक, जिआंगसु प्रांत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 40 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। इनमें प्रांतीय राजधानी नानजिंग में 11, यंग्ज़हौ शहर में 26 और हुआआन में तीन अन्य लोगों शामिल है। सभी संक्रमित रोगियों को इलाज के लिए अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।
9.3 मिलियन से अधिक की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी में कुल 215 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले दर्ज हुए हैं। वर्तमान में जिआंगसू में 297 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 282 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले शामिल हैं।
चीन के 18 प्रातों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट फैल चुका है। इन राज्यों के 27 शहरों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 मामले भी दर्ज हुए हैं। इन शहरों में बीजिंग, जिआंगसू और सिचुआन शामिल है। आलम यह है कि मध्य एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 तक पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने संक्रमण के प्रकोप वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों, वाहनों, विमानों और रेल के बीजिंग में प्रवेश पर रोक लगाना शुरू कर दिया है।