उत्तर प्रदेशराज्य

इंटर में 97.88% बच्चे पास हुए

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ शनिवार दोपहर 3:30 बजे जारी कर दिए गए। इसके साथ ही 56 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। सुबह से ही रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में अलग तरह की उत्सुकता देखी जा रही थी। पहली बार बिना एग्जाम के बोर्ड रिजल्ट जारी हुए हैं। यह बोर्ड का अब तक का सबसे बेस्ट रिजल्ट है।

                    इंटर में 97.88% बच्चे और हाई स्कूल में 99.53% बच्चे पास हुए

 

हाई स्कूल में 99.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.53 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसमें कुल 14015 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इसमें 8080 छात्र और 5935 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इसी तरह इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जिसमें 97.47 फीसदी छात्र और 98.4 फीसदी छात्राएं शामिल हैं।

स्टूडेंट अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस साल राज्य में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 56 लाख 3 हजार 813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास किया गया है।

बोर्ड ने इस फॉर्मूले को बनाया आधार-

इंटरमीडिएट: हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10% नंबरों को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया है।
हाईस्कूल: कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर पास करने की गाइडलाइन तैयार की है।

Related Articles

Back to top button