उत्तर प्रदेशराज्य

दुधवा के मनोरम दृश्‍यों के लिए करना होगा इंतजार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: दुधवा के मनोरम व नयनाभिराम दृश्यों को विस्टाडोम कोच से देखने के लिए अभी पर्यटकों को कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश के महू वर्कशॉप में तैयार दो मीटरगेज विस्टाडोम कोच को लखनऊ की ओर भेजने के लिए विभागीय क्लीयरेंस का पेंच फंस गया है।

मध्य प्रदेश के महू वर्कशॉप में तैयार दो मीटरगेज विस्टाडोम कोच को लखनऊ की ओर भेजने के लिए विभागीय क्लीयरेंस का पेंच फंस गया है। उनको पांच रेल मंडलों से गुजरने वाले रेलखंड पर चलने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। जबकि 10 जुलाई से यह कोच लोड हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button