उत्तर प्रदेशराज्य

पोस्टिंग में घूस लेने वालों को चेतावनी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिशन रोजगार श्रृंखला कार्यक्रम में कहा कि यूपी में बेसिक शिक्षा कि कितनी दयनीय स्थिति थी यह सब जानते हैं। भवन जर्जर थे, भवन है तो शिक्षक नहीं है। शिक्षक है तो छात्र नहीं है। छात्र हैं भी तो बुनियादी सुविधाएं नहीं है। छात्रों के पास यूनिफॉर्म तो होते थे, मगर नंगे पैर गांव के बच्चों को स्कूल जाना पड़ता था। पूरा विभाग ट्रांसफर पोस्टिंग मे लिप्त था। पारदर्शी प्रक्रिया नहीं होने की वजह से कोर्ट को भी बार-बार कहना पड़ता था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने कहा कि जब भर्ती शुरू होती थी तो प्रदेश में कुछ लोग वसूली के लिए निकल पड़ते थे। वसूली गैंग चलता था। कुछ परिवार और खानदान ऐसे थे, जिनके लिए आजीविका का जरिया ट्रांसफर-पोस्टिंग ही था। इसका असर शिक्षा पर तो पड़ता ही था। मगर इसके नुकसान पूरे प्रदेश को उठाना पड़ता था। आज हमारी सरकार अपने कार्यकाल के 52 महीने में 4.50 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। एक भी नौकरी पर कोई संदेह नहीं कर सकता। भर्ती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ की गई है।

वसूली गैंग के लिए जेलें भी खाली करा दी हैं
निष्पक्ष और ईमानदार प्रक्रिया युवाओं को लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करती है। जिन लोगों की अवैध कमाई का जरिया बंद हो गया है उन्हें बुरा लगेगा। वसूली गैंग के लिए हमने जेलें भी खाली करवाई हैं। ऐसे लोग जो प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ करते थे, भर्ती की प्रक्रिया को कलंकित करते थे। उन सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई और परिणाम सामने हैं। आज बड़ी से बड़ी परीक्षाएं भी निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ हो रही हैं ।

देश की सबसे बड़ी परीक्षा TET होने जा रही है, जो पूरी ईमानदारी के साथ होगी। जो TET एक बार पास करेगा उसकी मान्यता आजीवन होगी। सरकारी या फिर निजी क्षेत्र उसकी योग्यता पर सवाल नहीं खड़ा करेंगे। TET पास करने वाले को आजीवन मौका मिलेगा। जिनको यह पारदर्शी व्यवस्था अच्छी नहीं लग रही है, वो लोग कुछ तो बोलेंगे ही।

Related Articles

Back to top button