प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले भीम आर्मी चीफ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद मिले। राजधानी में ईको गार्डेन में धरना दे रहे अभ्यर्थियों से करीब एक घंटे तक उन्होंने बातचीत की और आरक्षण व्यवस्था ढंग से न लागू करने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को धार देने की रणनीति तैयार की। वह पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुईं मुक्ता कुशवाहा से भी मिले। उन्होंने कहा कि लाठी के दम पर पीड़ितों की आवाज नहीं दबाई जा सकती। अब आंदोलन बड़ा रूप लेगा और जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम शांत नहीं बैठेंगे।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के साथ पूरी तरह अन्याय किया गया। उन्हेंं आरक्षण व्यवस्था का पूरा लाभ नहीं दिया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को भी नजरअंदाज कर दिया गया।