उत्तर प्रदेशराज्य

योगी ने देखा जेवर एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन देखा। अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रस्तावित हो सकता है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ​​​​​​अफसरों ने जमीन का अधिग्रहण बेहद शांति तरीके से किया है। नहीं तो ये वही जगह है जहां गोलियां चलती थीं और आंदोलन होते थे, लेकिन आज सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरे हुए। एयरपोर्ट प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

                                              अगले माह PM मोदी कर सकतें हैं शिलान्यास

एयर कनेक्टिविटी होगी मजबूत

सीएम ने कहा, जेवर एयरपोर्ट एक सपना था। इसे हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण के लिए कार्य पूरा किया गया। इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समयबद्ध ढंग से भूमि अधिग्रहण करके पुनर्वास कार्य किया।

कुशीनगर के लिए जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट

सीएम ने कहा, देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य के लिए ये एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। 2017 से पहले सिर्फ दो ही एयरपोर्ट थे जहां पर फ्लाइट सर्विस होती थी। एक लखनऊ और दूसरा वाराणसी, लेकिन आज प्रदेश मे 8 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। सीएम ने कहा, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हम कार्य पूरा कर चुके हैं, और इसे कभी भी इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरू किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button