उत्तर प्रदेशराज्य

छापेमारी से पहले कार से भागने की फिराक में थे आतंकी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : दुबग्गा बेगरिया स्थित आतंकी मिहनाज और उसका दाहिना हाथ शाहिद एटीएस की छापेमारी से पहले शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। यह राजफाश मिहनाज के घर के पास रहने वाले पंचर दुकानदार दानिश ने किया।

घर के पास पंचर बनाने वाले दानिश ने बताया कि एटीएस की छापेमारी के पूर्व मिहनाज का पड़ोसी शाहिद जो उन्नाव निवासी है वह उनके पास आया था।

दानिश की पंचर की दुकान मिहनाज के घर से चंद कदम दूरी पर है। दानिश ने बताया कि एटीएस की छापेमारी के पूर्व मिहनाज का पड़ोसी शाहिद जो उन्नाव निवासी है वह उनके पास आया था। वह बहुत जल्दबाजी में था उसने कहा कि गाड़ी का टायर चाहिए। टायर नहीं था तो उसने लाने के लिए कहा था। इसके बाद दुकान में एक नम्बर बड़ा रिम था वह ले लिया। पूरे काम के 2500 रुपये हुए थे वह भी नहीं दिए। बाद में देने के लिए कहा था। शाहिद टायर बदल रहा था। इसी बीच एटीएस की छापेमारी हुई। शाहिद मौका पाते ही भाग निकला। वहीं, पड़ताल में लगी एटीएस की टीमों को मिनहाज की गैराज में खड़ी कार की लोकेशन शहर में कई जगह मिली है। पुलिस और एटीएस की टीमें यह पड़ताल कर रही हैं कि कार का मूवमेंट किस किस क्षेत्र में था। इसके लिए शहर के आउटर स्थित टोल प्लाजा की बीह पड़ताल की जा रही है।

रजिया बोली हमारा मिनहाज से कोई लेना देना नहीं: आतंकी मिनहाज के पड़ोसी शाहिद की पत्नी रजिया ने कहा उसका और उसके परिवार का मिनहाज से कोई लेना देना नहीं है। वह पड़ोसी होने के नाते बातचीत करते थे। इसके अलावा वह कुछ नहीं जानती हैं।

Related Articles

Back to top button