उत्तर प्रदेशलखनऊ

12 से सूख जाएंगी घरों में लगी टोटी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :टंकियों की सफाई के चलते शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट रहेगा। यह काम 12 से 25 फरवरी तक चलेगा। जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां के निवासी पानी एकत्र कर लें, जिससे पेयजल संकट से बचा जा सके।

जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जिन टंकियों से क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है वहां के निवासी पानी एकत्र कर लें जिससे पेयजल संकट से बचा जा सके।

कब कहां होगी पानी टंकी की सफाई

11 फरवरी खुर्रमनगर, 17 फरवरी विकास नगर सेक्टर-आठ, 22 फरवरी राजीवनगर कल्याणपुर, 25 फरवरी आदिलनगर, दो मार्च विकास नगर सेक्टर-11, पांच मार्च विकास नगर सेक्टर-13, आठ मार्च विकास नगर सेक्टर-तीन, 12 मार्च विकास नगर सेक्टर-चार, 15 मार्च विकास नगर सेक्टर-पांच।

  • दस फरवरी को आजादनगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले (मधुवन नगर, जयप्रकाश नगर, साकेतपुरी, आजादनगर, विश्वेश्वर नगर
  • 18 फरवरी को मानसनगर सेक्टर के पार्क ओवरहेड टैंक की होगी सफाई। इससे नारायणपुरी, इंद्रपुरी और मानसनगर में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
  • बीस फरवरी को इंद्रलोक कालोनी के ओवरहेड टैंक की सफाई के कारण इंद्रलोक कालोनी में रहेगा पानी का संकट
  • 12 फरवरी को चंदरनगर ओवरहेड टैंक के अंतर्गत आने वाले चंदरनगर, ओमनगर, जयप्रकाश नगर, रामनगर, भिलावां, अमरूदीबाग, भिलावां, शक्तिनगर, कुरियाना, अर्जुननगर, पूरन नगर, ऋषि नगर, पुराना सरदारी खेड़ा
  • 15 फरवरी को कृष्णानगर ओवरहेड टैंक की सफाई होगी। इससे कृष्णानगर, विजयनगर, विनयनगर, बजरंगनगर, मानसनगर, सुभाषनगर, जाफरखेड़ा, भोलाखेड़ा, आशुतोषनगर, तिवारीपुरम, शिवनगर क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित

Related Articles

Back to top button