कोरोना मैनेजमेंट का यूपी मॉडल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर-प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सरकार का बचाव और विपक्ष द्वारा ‘कोविड कुप्रबंधन’ को लेकर लगातार लगाए जा रहे आरोपों का आक्रामकता के साथ जवाब देने की बड़ी तैयारी की है। पार्टी ने विपक्ष के हमलों का फ्रंट फूट पर रह कर जवाब देने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने 60 बुलेट प्वाइंट वाली 5 पेज की बुकलेट तैयार की ही है जिसमें कोविड19 के दौरान किए गए उपायों और कोरोना मैनेजमेंट पर सरकार की उपलब्धियां शामिल है।
5 पेज की इस बुलकेट को सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों,पार्टी ने सीनियर नेताओं और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं को भी दिया जायेगा। जिसके जरीए कोविड के दौरान मिस मैनेजमेंट के सवालों का वो आंकड़ो सहित जवाब दें सकें। 60 बुलेट प्वाइंट और 5 पेज की इस बुकलेट में दावा किया गया है कि अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान यूपी में रिकॉर्ड संख्या में कोविड टेस्ट कराए गए। इसमें कहा गया है कि इस सरकार ने आर्थिक गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी, जबकि अन्य राज्यों ने दूसरी लहर के बाद सख्त लॉकडाउन लागू किया था और यह भी बताया गया है कि ‘दूसरी कोविड की लहर के दौरान’ किसानों को 1,000 रुपये की मदद दी गई। सरकार ने वैक्सीनेशन में भी रिकार्ड बनाया है।