बिजली चोरी का वीडियो बना रहे जेई पर जानलेवा हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मुफ्त की बिजली जला रहे बिजली चोरों के खिलाफ अभियंताओं ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आलमबाग के सरदारी खेड़ा में अवर अभियंता राम कैलाश यादव के ऊपर लोहे की राड से जानलेवा हमला गुरुवार देर रात कर दिया गया। पीड़ित ने आलमबाग थाने में आरोपी सानू, वहीद, शफिकुल सहित एक दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। हमले में जेई का सिर फट गया है। वहीं हाथ, पैर व कमर में गंभीर अंदरुनी चोटें आई है। यही नहीं, नाइट पेट्रोलिंग कर रही टीम पर महिलाओं ने छत पर चढ़कर पथराव भी किया।
अभियंताओं के मुताबिक बिजली चोरी होने से आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहे थे, बेहतर बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए प्रबंध निदेशक के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अगर ऐसा रहा तो चेकिंग करना संभव नहीं होगा। अवर अभियंता रामाशीष यादव, आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि गली में उक्त बिजली चोर रात में कटिया लगाते हैं और सुबह हटा लेते हैं। इसी का वीडियो बनाया जा रहा था, वीडियो में साफ है कि एलटी लाइन से कटिया डाली गई थी। तभी हमला किया गया, इससे अवर अभियंता बेहोश होकर मौके पर ही गिर गया। यही नहीं बिजली चोरों ने अभियंताओं की चेन, पर्स व मोबाइल फोन भी छीन लिया। गंभीर हालत में अवर अभियंता को निजी अस्पताल अजंता में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।