उत्तर प्रदेशराज्य

ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन आज से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए हलचल शुरू हो गई है। 8 जुलाई यानी आज से 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन करेंगे। 10 जुलाई को मतदान और उसी दिन नतीजे भी आएंगे। प्रदेश में जनता द्वारा चयनित 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने ब्लॉक में प्रमुख चुनेंगे। आपको बता दे कि गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक का चुनाव अभी नही होना है।

             धनबल-बाहुबल का प्रयोग शुरू, कैश से लेकर कार तक का ऑफर

बहरहाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तरह ही ब्लॉक प्रमुख का पद भी दबदबे को दर्शाता है। ऐसे में इस चुनाव में भी बाहुबल और धनबल का भरपूर प्रयोग शुरू हो चुका है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में पूर्व बाहुबली सांसद धनन्जय सिंह भी नामजद हैं और भगोड़ा घोषित हो चुके हैं। अब इसी पद को पाने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। कहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है तो कहीं लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। कोई कार तो कोई विदेश यात्रा कराने का ऑफर कर रहा है। इसी बीच विवाद भी सामने आने लगे है। गोंडा, सीतापुर जैसे जिलों में डीएम ऑफिस के बाहर ही हंगामा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button