उत्तर प्रदेशराज्य

29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में कोविड का एक भी सक्रिय केस नहीं है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 18 नए मरीज मिले जबकि रायबरेली में एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब प्रदेश में कोविड के 235 सक्रिय केस रह गए हैं। इस अवधि में प्रदेश में हुए कुल 2,34,971 टेस्ट में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

                                        उत्तर प्रदेश में अब कोविड के 235 सक्रिय केस रह गए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 354 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले 29 जिलों में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button