शास्त्री नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कोच
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त एक साथ दो अलग अलग देश में अलग अलग टीम और कोच के साथ मौजूद है। इंग्लैंड में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मौजूद है तो वहीं श्रीलंका में शिखर धवन की कप्तानी वाली एक टीम कार्यवाहक मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ गई है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढी ने इस बात को संकेत बताया है और कहा राहुल को शास्त्री की जगह टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है।
सोढी ने बात करते हुए कहा, “सबसे पहली बात कि हम इस बात को मानते हैं कि बतौर कोच रवि शास्त्री ने बहुत ही अच्छा काम किया है। और हां उनका करार अब खत्म होने वाला है लेकिन इस बारे में भी सोचिए कि अस्थायी व्यवस्था वो भी राहुल द्रविड़ के रूप में। मुझे तो लगता है यह वैसे तो एक दम से मुश्किल है। अगर वह श्रीलंका बतौर मुख्य कोच जा रहे हैं तो इससे कहीं ना कहीं यह साफ संकेत जा रहे हैं कि वह कोच बनने की कतार में हैं। अगर कोई इंसान जो रवि शास्त्री की जगह ले सकते है तो वह सिर्फ राहुल द्रविड़ ही हो सकते है।”