युवक को पीटना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के खुर्दही बाजार में बीते शनिवार को मास्क और वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार द्वारा अभद्रता करने पर उसे पीटना दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। पुलिस की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी से पुलिस की बर्बरता शिकायत की।
गोसाईगंज क्षेत्र के सठवारा निवासी विजय पाल सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह बीते शनिवार की शाम बाइक से सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित एचसीएल गया था। अंश प्रताप सिंह के मुताबिक वह बाइक से लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच खुर्दही बाजार में दारोगा संजय शुक्ला साथी पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के नाम पर पुलिस ने उसे रोका। जबतक वह गाड़ी खड़ी करता दारोगा और सिपाही गाली-गलौज करने लगे। अंश के विरोध पर उसे पीटना शुरू दिया। दारोगा और सिपाही ने जमकर पीटा।
दारोगा बोले, चेकिंग के रोके जाने पर बाइक सवार ने दी गाली और धमकाया : इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा संजय ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए वह मास्क और वाहन चेकिंग कर रहे थे। मास्क और हेलमेट न लगाए होने पर उन्होंने बाइक सवार अंश को रोका था। रोके जाने पर ही अंश ने दारोगा से गाली-गलौज की उन्हें धमकाया। इसके बाद दारोगा और पुलिस कर्मियों ने अंश को पकड़ लिया। वह भागने का प्रयास कर रहा था इस लिए उसे पैरों के बीच दबा लिया था।