लखनऊ छोड़कर अन्य जिलों में 200 से कम केस
स्वतंत्रेश,लखनऊ :प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट हो रही है। लखनऊ छोड़ अन्य जिलों में एक्टिव केस 200 से कम हो गई है। शुक्रवार को 291 नए मरीज मिले हैं। जबकि 774 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, प्रदेश भर में 2,91,123 कोविड सैंपल की जांच की गई। इनमें से एक लाख 30 हजार आरटीपीसीआर व अन्य एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। इस तरह अब तक 5,47,27,119 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के कुल 5,343 एक्टिव केस हैं। इनमें से 3,350 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है। शुक्रवार को लखनऊ में 30, प्रयागराज में 22, मेरठ में 13, मथुरा में 12, मुजफ्फरनगर व लखीमपुर खीरी में 11-11 और गौतमबुद्ध नगर में 10 मरीज मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 53 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से लखनऊ में नौ, शाहजहांपुर में सात, अयोध्या में पांच, लखीमपुर में चार और मेरठ में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो संक्रमितों की मौत हुई है।