उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व विधायक की बहन पर मुकदमा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इंटरनेट मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के मामले को धनपतगंज पुलिस ने संज्ञान में लिया है। इस मामले में सुलतानपुर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की बहन जिला पंचायत सदस्य पर कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 24 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतीं निर्दल प्रत्याशी अर्चना सिंह का बंदूक से फायरिंग करने का दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चल रहा था, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

सुलतानपुर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की बहन हर्ष फायरिंग करने वाला असलहा भी जब्त कर लिया गया।

अर्चना जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भी चुनाव मैदान में उतारने को तैयार हैं। पिछले माह इनके भाई यशभद्र सिंह मोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बुधवार की कार्रवाई से भी लोग इसे चुनावी समीकरण से जोड़कर देख रहे हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत मेरे परिवार पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस असलहे से अर्चना सिंह हर्ष फ़ायरिंग कर रही हैं, उसे जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button