उत्तर प्रदेशराज्य
ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज बुधवार को राजधानी में मिले। वहीं, इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, ये सभी मरीज केजीएमयू में थे। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि संस्थान में अब ब्लैक फंगस के कुल 339 रोगी भर्ती हो चुके हैं।
इनमें से कई कोइलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ मरीजों की मौत भी हुई है। संस्थान में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 15 मरीज भर्ती हुए। 12 की सर्जरी भी करानी पड़ी। वहीं, लखनऊ के 56 वर्षीय पुरुष और शाहजहांपुर की 46 वषीय महिला की मौत भी हुई है।