उत्तर प्रदेशराज्य

ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी ना केवल खुद टीका लगवाएं बल्कि आसपास के गांवों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांति दूर कर ग्रामीणों को प्रेरित करें।

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी ना केवल खुद टीका लगवाएं बल्कि आसपास के गांवों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांति दूर कर ग्रामीणों को प्रेरित करें।

राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली और बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ऑनलाइन समीक्षा की।

आनंदीबेन ने कहा कि पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाएं जीतकर आई हैं। उन्हें विश्वविद्यालय से जोड़कर प्रशिक्षण देकर विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं। महिला जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण, शिक्षा, पोषण, स्वावलंबन और स्वच्छता के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर सकें।

 

Related Articles

Back to top button