कोरोना कर्फ्यू का किया विरोध और थाली बजाकर खोल दी दुकानें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के राजाजीपुरम के व्यापारियों ने सोमवार को कोरोना कर्फ्यू का विरोध करते हुए थाली बजा कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा कर दुकानों को बंद करा दिया। राजाजीपुरम व्यपार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता के अनुसार, पिछले लगभग 55 दिन से व्यापारियों की दुकानें बंद है। जिसके कारण व्यापारी काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
उनका कहना है कि सरकार कोरोना सक्रिय केस के आंकड़ों का सहारा लेकर बाजार को बंद रखे हुए है इसलिए उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए थाली पीट करके बाजार को खोलने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन के बीच में व्यापारियों ने कुछ दुकानों को खोल दिया। मगर इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी व्यापारियों को शांत कराया और जो दुकानें खुली थी उनको बंद करा दिया है। पुलिस ने शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।