उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना से बिगड़ते हालात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच जहां सैकड़ों लोग अपने परिजन को रीति रिवाज से अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं, वहीं एक कई शवों को अंतिम संस्कार के बावजूद सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है बाराबंकी जिले की। यहां लोगों को एक शव को अधजली हालत में ही छोड़ दिया फिर उस शव को कुत्ते नोचते रहे।

              उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के डलमऊ घाट की है।

जानकारी के मुताबिक, एक शव को लेकर उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए डलमऊ घाट गए थे। तभी क्रिया करम के दौरान अचानक तेज आंधी व बारिश होने लगी। इसके वहां मौजूद लोग और परिजन शव को अधजली हालत में ही छोड़कर चले गए। इस बीच वहां मौजूद कुत्ते शव को चिता से खींचकर उसे नोचने लगे। ये देख घाट पर मौजूद पुरोहितों ने शव को चिता पर रख कर आग लगवाई।

कोरोना महामारी से जिले में रोज ही सैकड़ों की संख्या में मौते हो रही है। जिसकी वजह से घाटों पर जहां लकड़ियों की किल्लत हो गई। साथ ही शवो के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है। वायरल फोटो में चिता पर रखे शव को घाट पर मौजूद कुत्ते चिता से खींचकर नोच रहे है। वायरल फोटो दो याा दिन पुराना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button