20 जिलों में मतदान जारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज लखनऊ-वाराणसी समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है। जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा प्रधान के 2,23,118 पदों के लिए 3.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। 2.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। 2 मई को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती की है। बिना मास्क मतदान केंद्रों में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित कराने के लिए 23 वरिष्ठ अधिकारियों केा बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। संक्रमित मतदाताओं को PPE किट पहनकर सबसे बाद में वोट डालने की अनुमति है।
आज कहां-कहां मतदान
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं।
कुल 2,33,616 नामांकन
प्रदेश के 20 जिलों में होने वाले चुनाव में चार पदों के लिए कुल 2,33,616 नामांकन हुए थे। जिला पंचायत सदस्य के 787 पदों के लिए 8,024 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,653 पदों के लिए 56,874 नामांकन हुए थे। वहीं, ग्राम प्रधान के 14,897 पदों के लिए कुल 99,404 लोगों ने दावेदारी की है। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के 1,87,781 पदों के लिए महज 69,314 नामांकन ही हुए थे।
57 कंपनी PAC और 10 कंपनी अर्धसैनिक बल मुस्तैद
20 जिलों में 20,929 मतदान केंद्रों पर 52,595 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा की गई है। 57 केंपनी PAC और 10 कंपनी अर्ध सैनिक बल को लगाया गया है। इसके अलावा 694 इंस्पेक्टर, 8428 सब इंस्पेक्टर, 16,214 हेड कांस्टेबल और 59005 कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा होमगार्ड के 66444 जवान, PRD के 2605 जवान और 9712 रिक्रूट कांस्टेबल को तैनात किया गया है।
पहले चरण में 71% मतदान
बीते 15 अप्रैल को हुए चुनाव के पहले चरण में औसत 71 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि साल 2015 में हुए पिछले पंचायत चुनाव में 72.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 25 मई तक चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।