उत्तर प्रदेशराज्य

CBCID में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल

स्वतंत्रेश.लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को सीबीसीआइडी में शीर्ष स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। शीर्ष स्तर पर इस फेरबदल से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सीबीसीआइडी के डीजी तथा एडीजी को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को चार वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीबीसीआइडी के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार पीवी रामाशास्त्री को सौंपा गया है। पीवी रामाशास्त्री प्रदेश में डीजी सतर्कता के पद पर तैनात हैं। डीजी सीबीसीआइडी के पद से हटाए गए विश्वजीत महापात्रा को अभी नई तैनाती नहीं मिली है। इसी तरह से एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर हटाए गए एसके माथुर को भी अभी नई तैनाती नहीं मिली है। प्रदेश शासन ने सीबीसीआइडी में बड़े फेरबदल का निर्णय देर रात कर लिया था।

प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में तबादले किए थे। डिप्टी एसपी तथा एएसपी के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारियों के साथ ही आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। प्रदेश में कानपुर तथा वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के पद में भी फेरबदल किया गया था। इस तबादले में एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी तथा एसपी की तैनाती स्थल में फेरबदल किया गया।

Related Articles

Back to top button