337 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख विस्तारित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख में विस्तार किया है। इसके साथ ही, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। इस संबंध में यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार, uppsc.up.nic.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्द्ध नवीनतम नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 5 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन मोड में परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व, शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित थी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए सुनहरा अवसर है।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 337 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमें से 228 पद सामान्य भर्ती के तहत हैं और 109 पद विशेष भर्ती के तहत हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।
जानें योग्यता मानदंड
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।