उत्तर प्रदेशराज्य

आदिवासी बच्चों से मिले सीएम योगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बच्चों विशेषकर सीमित संसाधनों में जीवन यापन कर रहे बच्चों के साथ प्रेम के मामले में बेहद ही संजीदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आए आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों के साथ मुलाकात की। गोरखपुर तथा महराजगंज क्षेत्र में वनटंगिया बस्तियों में भी बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों के साथ काफी समय बिताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आए आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों के लखनऊ में होने की जानकारी पर शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर बुलाया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आए आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों के लखनऊ में होने की जानकारी पर शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर बुलाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी आदिवासी बच्चों से की मुलाकात की। इसके साथ ही इनके शिक्षकों से भी बच्चों की दिनचर्या की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर आए सभी बच्चों को उपहार दिया। इसके साथ ही इनके साथ आए शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान इन सभी बच्चों से बातचीत भी की। उत्तर प्रदेश घूमने आए यह बच्चे गुरुवार को ही वाराणसी से लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ में भ्रमण के बाद इनका अयोध्या जाने का कार्यक्रम भी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी बच्चों से बातचीत कर उनकी शिक्षा और उनके लक्ष्यों के बारे में पूछा। बच्चों के साथ ही अल्पाहार लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन सभी बच्चों के साथ शिक्षकों का भी उत्तर प्रदेश में प्रवास के दौरान विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button