उत्तर प्रदेशलखनऊ

निशांतगंज का भ्रष्ट्राचारी दरोगा

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ :निशांतगंज के महानगर स्थित गोपाल पुरवा चौकी के पास टेम्पो, ई-रिक्शा खड़े रहते है क्या इसके पीछे पुलिस के अवैध वसूली है ? टेम्पो, ई-रिक्शा खड़े होने के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है.जिससे लम्बा जाम लगा रहता है .आम जनता को पार्किंग में परेशानी होती है .

नियम सबके लिए बराबर होते है , पर भरत कुमार पाठक की नजरो में नियम सबके लिए बराबर क्यों नहीं है?

आम जनता के वाहनों को चौकी प्रभारी भरत कुमार पाठक आये दिन चालान करते रहते है ,जबकि जो सड़को पर जाम का कारण बन रहे टेम्पो, ई-रिक्शा को नहीं हटवाते है क्या इसके पीछे किसी प्रकार की रिक्शा चालकों से पैसा वसूली है?

भरत कुमार पाठक कार चालकों ,बाइक सवार लोगो से चालान करते पर जाम लगा रहे ,सड़को पर फैला फैला कर वहां खड़ी करके जाम लगा रहे वाहनों से चालान क्यों नहीं कर रहे ?

Related Articles

Back to top button