उत्तर प्रदेशराज्य

दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर जारी की गाइडलाइन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी शांति-व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है। लखनऊ और सीतापुर में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पुलिस प्रशासन की निगाहें अब कई अन्य संवेदनशील जिलों पर टिकी हैं। खुफिया तंत्र को सक्रिय किए जाने के साथ ही कई जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के दिश-निर्देश दिए गए हैं।

       लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी शांति-व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है।

खासकर सात अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और 15 अक्टूबर को दशहरा की शांति-व्यवस्था किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। यही वजह है कि इस बाद दुर्गापूजा, रामनवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान 183 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय स्तर से कई कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button