आगरा में कपड़ा व्यापारी ने की खुदकुशी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लोहामंडी में एक कपड़ा व्यापारी ने शनिवार सुबह खुदकुशी कर ली। स्वजन का कहना है कि वे बिजनेस को लेकर काफी समय से डिप्रेशन में थे। किसी से उनका लेनदेन का विवाद भी चल रहा था। मगर, अभी तक स्वजन ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
शनिवार सुबह उन्होंने अपने कमरे में ही पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बांध लिया। बेड पर खड़े होकर अपने गले में फंदा डाला और लटक गए। काफी देर तक जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। मगर, अंदर से कोई आवाज नहीं आई।उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो राहुल फंदे से लटके मिले। नीचे उतारकर स्वजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। वहां से एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। राहुल की पत्नी की रो रोकर बुरी हालत है। उनके एक बेटा है। स्वजन का कहना है कि उनका किसी से लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसके चलते वे डिप्रेशन में थे। परिवार के लोगों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की थी। मगर, उनका तनाव कम नहीं हो रहा था। इंस्पेक्टर लोहामंडी ने बताया कि अभी तक स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है