मतपत्र पर ठप्पे लगवाना सीखेंगे मास्टर ट्रेनर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हो चुका है। 19 मार्च को मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण है। ये मास्टर ट्रेनर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बटन दबाना नहीं बल्कि मतपत्र पर ठप्पा लगाना सीखेंगे। यही मास्टर ट्रेनर आने वाले दिनों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। 18 हजार कार्मिकाें को प्रशिक्षण देने के लिए सौ मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें मतदान के दिन कार्मिकों को क्या-क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी।
खंदारी स्थित आरबीएस कालेज के राव कृष्ण पाल सिंह आडिटोरियम में गुरुवार को निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किन- किन बिंदुओं का ध्यान रखा जाए, जमानत धनराशि, नामांकन पत्रों की बिक्री आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी(नगर)/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) डा. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 15 निर्वाचन अधिकारी और 231 सहायक निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे थे। 18 गैरहाजिर सहायक निर्वाचन अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। शुक्रवार को इसी आडिटोरियम में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हो रहा है। उन्हें मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू होगा।बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए लगभग 90 लाख मतपत्र आ चुके हैं। नामांकन पत्र भी आ गए हैं।