उत्तर प्रदेशराज्य

पेट्रोलियम मंत्री दौरे पर पहुंचे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार की सुबह लाल बहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर से शहर प्रस्थान किये। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में पूजा-अर्चना, करने के अतिरिक्‍त मीरजापुर में मांं विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

मीरजापुर में मांं विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

सर्दी के कारण बढ़ा है गैस का दाम

शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस के दाम में हुए बढ़ोतरी को लेकर कहा कि सर्दी के कारण गैस दाम बढा है। जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय मामला है जैसे-जैसे सर्दियां कम होंगी गैस का दाम भी घटेगा, अभी डिमांड ज्यादा है। वहीं डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मालूम हो कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एयर इंडिया के विमान एआई 405 द्वारा दिल्ली से 10:50 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों से बात करने के बाद वे 11.10 बजे शहर प्रस्थान कर गए जहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

Related Articles

Back to top button