रेल यात्रियों के लिए तोहफा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वैसे तो ट्रेन के सफर के वृतांत लोग अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। लेकिन इस बार यदि आप सफर कर रहे हैं तो अपने अनुभव को रेलवे से साझा कर सकते हैं। इससे जहां आपको 10 हजार रुपये तक का ईनाम मिल सकता है। वहीं रेलवे आपके अनुभवों से अपनी सुविधाएं भी सुधारेगी। रेल मंत्रालय आम यात्रियों के लिए हिंदी में रेल यात्रा वृतांत प्रतियोगिता आयोजित करेगा। वृतांत में यात्रा आरंभ करने से लेकर गंतव्य तक एक-एक पल के हर अनुभवों का जिक्र करना होगा।
इस प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के लिए आठ हजार और तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपये जबकि पांच प्रतिभागियों को प्रेरणा पुरस्कार चार-चार हजार रुपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस अखिल भारतीय रेल यात्रा वृतांत हिन्दी भाषा में कम से कम तीन हजार शब्दों का होना चाहिए। रेल यात्रा वृतांत डबल स्पेस में टाइप किया हुआ व चारो तरफ एक-एक इंच का हासिया छूटा हुआ होना चाहिए। प्रविष्टि में शब्दों की संख्या का उल्लेख भी करना होगा। वृतांत के प्रारंभ में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय, निवास का पता, मातृ भाषा, मोबाइल नंबर, ई-मेल और वृतांत के शब्दों की संख्या लिखना होगा।