उत्तर प्रदेशराज्य

क्रुणाल पांड्या को नहीं मिली विश्व कप टीम में जगह

स्वतंत्रेश,लखनऊ :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई में अगले महीने होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। बुधवार को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चयन समिति की हुई बैठक में 18 खिलाड़ियों को चयन किया गया। 15 मुख्य खिलाड़ियों के अलावा तीन का चयन रिजर्व के तौर पर किया गया। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी जगह मिली। इसे लेकर टीम में जगह बनाने से चूके क्रुणाल पांड्या ने प्रतिक्रिया दी है।

क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले उनके साथी विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बधाई दी है।

देश की तरफ से विश्व कप खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी देखता है लेकिन सबको यह मौका नहीं मिल पाता। यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। चयन की उम्मीद करने वाले आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को बुधवार को निराशा हाथ लगी जब अंतिम लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।

Related Articles

Back to top button