गोवंशों को लेकर जा रहा ट्रक गड्ढे में फंसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोवंशों को लेकर जा रहे ट्रक का स्थानीय लोगों ने पीछा किया। इस दौरान चालक के संतुलन खो देने दे ट्रक गड्ढे में फंस गया,उसमें क्रूरतापूर्वक गोवंश लदे थे, जिसमें नौ की मौत हो गई थी। मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस की साठगांठ से गोवंश की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार की रात गोवंश से भरा एक ट्रक रामपुर कला गांव के लोगों ने देख लिया तो पीछा किया। चालक ने रफ्तार तेज कर दी। हड़बड़ाहट से ट्रक गड्ढे में फंस गया। इस कारण चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने देखा तो नौ गौवंश मर चुके थे और 12 घायल हो गए थे। ट्रक में कुल 28 गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे गए थे।
लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गोवंशों को मशीन की मदद से जंगल में दफना दिया। घायल गौवंशो के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को बुलवाया। कोतवाल रविंद्र सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। फरार चालक के बारे में पता किया जा रहा है।