खेल

इंग्लैंड का स्कोर 320 के पार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार 6 फरवरी को इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल जारी है, जिसमें मेहमान टीम ने पकड़ बनाई हुई है

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इंग्लैंड की पहली पारी, रूट का शतक

पहले दिन के स्कोर 263/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन जल्द ही 300 रन पूरे किए। जो रूट ने 260 गेंदों में 150 रन पूरे किए। लगातार तीन मैचों में ये उनका 150 प्लस स्कोर है।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम का दबदबा देखने को मिला, खासकर जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर सभी की बोलती बंद कर दी। पहले दिन के मैच समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 89.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए पहले दिन का तीसरा सत्र भी बिना विकेट गिरे जाने वाला था, लेकिन दिन के आखिरी के ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 87 रन के निजी स्कोर पर डॉम सिब्ले को lbw आउट कर दिया। इस तरह भारत ने अपनी लाज बचाई। अब देखना ये है कि दूसरे दिन के खेल में कौन सी टीम हावी होती है।

Related Articles

Back to top button