गैंगेस्टर दिलीप की दो करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : छोटा भरवारा निवासी गैंगेस्टर दिलीप कुमार उर्फ दीपू की दो करोड़ 10 लाख 52 हजार 487 रुपये की संपत्ति जब्त होगी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक आरोपित दिलीप के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। दिलीप पर गोमतीनगर विस्तार थाने में गैंगेस्टर की एफआइआर दर्ज है।
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित दिलीप गिरोह बनाकर काम करता था। वह गिरोह के साथियों के साथ मिलकर लोगों की जमीनों पर कब्जा करता था। दिलीप के खौफ से उसके खिलाफ कोई गवाही नहीं दे रहा था। आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करने के बाद उसकी संपत्तियों का ब्योरा निकाला गया। छानबीन में पता चला कि दिलीप ने गैर कानूनी कार्यों की बदौलत इन संपत्तियों को अर्जित किया था
कुल संपत्ति की कीमत दो करोड़ 10 लाख 52 हजार 487 रुपये है। आरोपित के खिलाफ चिनहट कोतवाली में 23 जून 2014 को मारपीट, गाली गलौज व अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा 21 मई 2017 को धोखाधड़ी व अमानत में खयानत व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।