19 मई को कराई जाएगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2021 संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 19 मई को कराएगा। दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक फरवरी को विज्ञापन जारी किया जाएगा। सोमवार को विश्वविद्यालय में हुई एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह तिथि प्रस्तावित की गई। इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजकर मंजूरी ली जाएगी। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय को शासन ने इस सत्र में भी बीएड प्रवेश परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीएड विभाग की प्रोफेसर अमिता बाजपेई को इसको राज्य समन्यवक नामित किया गया है।
प्रोफेसर अमिताभ बाजपेई ने बताया कि 19 मई को प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तिथि प्रस्तावित की गई है। शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। आगामी एक फरवरी को विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने संबंधी सभी निर्देश शामिल होंगे। यह भी तभी पता चलेगा कि आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 15 सौ रुपए होगा। वही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 750 शुल्क देना होगा। इस बार शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।