भूखंडों के बीच लविप्रा रोड बनाना भूला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सुलतानपुर रोड स्थित लविप्रा की सीजी सिटी योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण रोड बनाने का काम कराया ही नहीं। सालों बीत जाने के बाद अभियंताओं को याद आया कि यहां रोड तो बनी नहीं है। ले आउट के हिसाब से यहां सड़क बनाई जानी थी। मिसिंग के कारण अब प्राधिकरण यहां दो बड़े भूखंडों के बीच सड़क बनाने जा रहा है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सीजी सिटी में भूखंड संख्या डी दस और डी आठ के बीच करीब पंद्रह लाख रुपये की लागत से रोड बनाने जा रहा है। यह रोड मुख्य मार्ग से सीधे कनेक्ट होगी। इस संपर्क मार्ग बनने से भूखंड के स्वामियों को फायदा तो होगा ही साथ ही मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी भी हो जाएगी।स्कूल भूखंडों का नीलामी पांच को होगी: लविप्रा स्कूल भूखंडों की नीलामी पांच फरवरी को करने जा रहा है। सीजी सिटी में स्कूल भूखंडों की नीलामी के लिए पूर्व में तिथि तय की गई थी।