उत्तर प्रदेशराज्य

15 सितम्बर से होगा गड्ढा मुक्त अभियान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बारिश में खस्ताहाल हुई सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर से सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्ति अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया है। कहा है कि सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत/अनुरक्षण व गड्ढा मुक्ति का कार्य 15 नवंबर तक हर हाल में पूरा भी किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर से सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्ति अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक की। साथ ही सड़क निर्माण से जुड़े लोक निर्माण, ङ्क्षसचाई, नगर विकास, आवास विकास, यूपीएसआइडीसी, ग्राम्य विकास, आरइएस, मंडी परिषद, गन्ना विकास व अन्य विभागों की समीक्षा भी की। योगी ने कहा विभागीय स्तर पर सड़कों के गड्ढा मुक्ति अभियान व मरम्मत की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गड्ढा मुक्ति कार्ययोजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। कहा कि सड़कों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए।

Related Articles

Back to top button