उत्तर प्रदेशराज्य

6 फरवरी से शुरू होगी गेट एग्जाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 exam) परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने वाली है और 14 फरवरी, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जब परीक्षा में बेहद कम दिन रह गए हैं तो उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देशों का जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किन- किन बातों का ध्यान रखना होगा।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 exam) परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने वाली है और 14 फरवरी 2021 तक चलेगी।

 

– एडमिट कार्ड में लिखे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले GATE 2021 परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। देरी होने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

– परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद बैठने की व्यवस्था की जांच करें कि आपको कहाँ बैठा जा सकता है।

– अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एक एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए।

– GATE 2021 के एडमिट कार्ड पर बताए गए निर्देशों को ध्यान से देखें और उनका पालन करें।

GATE 2021 परीक्षा के लिए कुल 8,82,684 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं इस बार नए विषय में मानविकी विषयों के लिए कुल 14,196 छात्रों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर) में होगी। वहीं प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा।इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Related Articles

Back to top button