उत्तर प्रदेशराज्य

विराट कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में नीचे गिरे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान हुआ और वो एक स्थान नीचे आ गए हैं। भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर हैं जबकि स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों की बात करें तो विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं।

आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है और उन्हें मार्नस लाबुशाने ने नीचे धकेल दिया है।

 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेला था और वो तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ। वहीं लाबुशाने ने चार मैचों में 53.25 की औसत से कुल 426 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने चार मैचों में 313 रन बनाए थे। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर जो रूट हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। तो वहीं बाबर आजम सातवें नंबर पर हैं।

टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टॉप टेन में आर अश्विन आठवें तो वहीं जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button