सीजीएल आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (Combined Graduate Level Examinations, CGL 2020) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फटाफट आवेदन करना होगा, क्योंकि इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2021 है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशिल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ने की सलाह दी जाती है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि, जो अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं, उन्हें सभी परीक्षाओं को क्लियर करने पर भी अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं।