जेईई मेन परीक्षा का चौथा दिन,थर्मल गन से स्क्रीनिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश
आइआइटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन चौथे दिन यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एहतियात के बीच शुरू हुई। अभ्यर्थी कोरोना के खौफ को किनारे करते हुए सारी तैयारियां के साथ केंद्र पहुंचे। सुबह 7 बजे से ही जांच प्रक्रिया के लिए शारिरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए केंद्रों के बाहर अभ्यर्थी कतारबद्ध हो गए। केंद्रों पर आठ बजे तक आधे से अधिक को प्रवेश दिया जा चुका था। जिन अभ्यर्थियों के पास मास्क नहीं थे उन्हें केंद्रों पर मास्क मुहैया कराया गया। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों कि थर्मल गन से स्क्रीनिंग के बाद उन्हें केंद्र पर प्रवेश दिया गया।
बता दें, गुरुवार को जेईई मेन के तहत बीटेक की परीक्षा थी। कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्रों पर बीते दो दिन की तरह ही खासे इंतजाम दिखाई दिए। जानकीपुरम विस्तार के सेंटर पर करीब 100 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में और शहर के 9 केंद्रों पर कराई जा रही है।
राजधानी में इन केंद्रों पर चल रही जेईई मेन
- ईऑन डिजिटल जोन ओमेक्स सिटी बिजनौर रोड
- ईऑन डिजिटल जोन आजाद पुरम, आजाद नगर चंद्रावल बांग्ला बाजार रोड
- ईऑन डिजिटल जोन सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन, नियर आईआईएम प्रबंध नगर मुबारकपुर सीतापुर हरदोई बाईपास रोड उत्कर्ष श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल अशरफ विहार कॉलोनी चिनहट नियर शेखर होटल
- मेट्रो इन्फो सलूशन हुसडिया खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग गोमती नगर एक्सटेंशन
- पवन ऑनलाइन सॉल्यूशंस विद्या प्लाजा, प्लॉट नंबर 6 से 18 कृष्णा नगर
- इफैक्ट अकैडमी निकट गोल्डन ब्लॉसम होटल जुग्गौर रेलवे स्टेशन फैजाबाद रोड