मौसम केंद्र देश में अव्वल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ देश का सर्वश्रेष्ठ सेंटर घोषित किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 146वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को यह पुरस्कार पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा सौंपा जाएगा। इस अवसर पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. एम. महापात्रा सहित अन्य मौजूद रहेंगे। मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ केंद्र को यह पुरस्कार कई कसौटियों पर कसे जाने के बाद हासिल हुआ है।
देश में कुल 36 मौसम केंद्र हैं, जिनमें से लखनऊ को यह सम्मान हासिल हुआ है। लखनऊ केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सेंटर 365 दिन 24 घंटे बगैर किसी बाधा के अपनी सेवाएं देता रहा है। यहां तक कि लॉकडाउन में भी सेंटर के सभी कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते रहे। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार कई सेक्टरों में दी जाने वाली सेवाओं, ऑपरेशनल गतिविधियों, डाटा प्रोसेसिंग, पूर्वानुमान, समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनी या मौसम से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं देने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से ही यह मुमकिन हो सका है।
यह पूरे केंद्र के लिए काफी गर्व का अवसर है। कोशिश होगी कि लोगों को मौसम से जुड़ी तमाम सटीक जानकारियां लगातार बगैर किसी बाधा के मुहैया कराई जाती रहें। खासतौर पर किसानों को दी जाने वाली सेवाएं बगैर किसी बाधा के उन तक पहुंचाने की कोशिश लगातार जारी रहेगी।