प्रॉपर्टी के विवाद में युवक को मारी गोली
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :प्रॉपर्टी के विवाद में मंगलवार दोपहर ठाकुरगंज रिंग रोड स्थित शीला गार्डेन के पास विपिन विश्वकर्मा (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने विपिन को एक प्लाट में दौड़ा कर गोली मारी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित भाग निकलें। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। कन्हैया माधवपुर निवासी विपिन विश्वकर्मा मंगलवार को कुछ साथियों के साथ शीला गार्डेन के पास स्थित एक प्लाट पर गए थे। इस बीच प्रॉपर्टी डीलर सुशील यादव और रेशू भी कुछ साथियों के साथ पहुंचे। वहां प्लाट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद के दौरान सुशील और रेशू ने विपिन पर फायर झोंक दी। बचाव में विपिन भागा तो दौड़ाकर उसे गोली मारी। इसके बाद मौके से भाग निकलें। साथी और ग्रामीण घायल विपिन को आनन-फानन ट्रामा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।