7 जनवरी को शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
स्वतंत्रदेश लखनऊ : JEE Advanced 2021 इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री ने आज 4 जनवरी को कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की।केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए योग्यता मानदंडों की घोषणा 7 जनवरी को की जाएगी। शिक्षा मंत्री इसके साथ ही जेईई एडवांस 2021 की तारीखों समेत शेड्यूल की भी जानकारी देंगे।
इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री ने आज, 4 जनवरी को कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। शिक्षा मंत्री ने अपने अपडेट में कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता मानंड और जेईई एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे करूंगा।” बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन की तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर 2020 को की थी।
बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन की तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर 2020 को की थी।कोविड-19 महामारी के बीच जेईई मेन परीक्षा में लगभग 25 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं हो पाए थे। इन उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न आईआईटी दिल्ली के निदेशक समेत और अन्य प्राधिकारियों समेत शिक्षा मंत्री से जेईई एडवांस 2021 के लिए योग्यता की शर्तों में छूट देने की गुजारिश की जा रही है।