उत्तर प्रदेशराज्य

भजनों की बारिश और उड़ते गुलाब के बीच नए साल का स्वागत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ धार्मिक स्थलों पर नए साल के स्वागत के साथ ही पुराने साल की विदाई का पूरा खाका तैयार हो चुका है। हनुमान सेतु मंदिर में भजनों के बीच पुराने साल की विदाई और स्वागत होगा। मुख्य पुजारी चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि शाम को भजन होगा और सुबह नए साल पर सुंदरकांड पाठ होगा। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में मंदिर मेंनए साल पर कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर आरती होगी। देर रात महामृत्युंजय जाप होगा।

मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में मंदिर मेंनए साल पर कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर आरती होगी।

पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंवन मिश्रा ने बताया कि एससी शर्मा के संयोजन में भजनों के साथ नए साल का स्वागत होगा। नए व पुराने हनुमान मंदिर के अलावा महाकाल मंदिर राजेंद्र नगर में महामृत्युंजय जाप के साथ नए साल का स्वागत होगा। संयोजक अतुल मिश्रा ने बताकि दो जनवरी से महालक्ष्मी महायज्ञ शुरू होगा। बीरबल साहनी मार्ग स्थत श्रीखाटू श्याम मंदिर के संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक काटा जाएगा। बाहरी लोगों को सुरक्षा के चलते नहीं आने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button