एलडीए ने जमीनों की कहां-कितनी बढ़ाईं कीमतें-लखनऊ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एलडीए ने अपनी 4 योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ा दी हैं। सबसे ज्यादा 9500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी गोमती नगर विस्तार योजना में हुई है। यहां कीमतों में 50% से अधिक बढ़ोतरी की गई है। पहले यहां जमीन की कीमत 18500 रुपए प्रति वर्ग मीटर थी। जिसे बढ़ाकर 28000 रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। जानकीपुरम विस्तार में 7000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी की गई है जबकि बसंत कुंज योजना में केवल 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी हुई है।
बसंतकुंज योजना को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी योजनाओं में एलडीए ने 5 जून 2014 से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन अब उसने शहर की चार प्रमुख योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ाई हैं। एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर बनी कमेटी ने जमीन की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। कमेटी ने इसकी मंजूरी की फाइल उपाध्यक्ष के पास भेज दी है। जानकीपुरम सेक्टर जे में जमीन की दरों में प्रति वर्ग मीटर 8000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले यहां जमीन की कीमत 16000 रुपए प्रति वर्ग मीटर थी। जिसे बढ़ाकर 24000 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया गया है।
योजना पुरानी कीमतें नई कीमतें प्रति वर्गमीटर (रुपए में)
गोमती नगर विस्तार 18500 28000
जानकीपुरम विस्तार 15000 22,000
जानकीपुरम सेक्टर जे 16000 24000
बसंत कुंज हरदोई रोड 20500 24000